डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों, वार्ड बाॅय की होगी अतिरिक्त नियुक्ति : जेएलएन अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता में वृद्धि के लिए निर्माण कार्य शुरू

रोजाना 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए राजकीय जेएलएन अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज व और अच्छी सुविधाऐं मिल सके इसके लिए डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों एवं वार्ड बाॅय की अतिरिक्त नियुक्तियां की जाएगी। ऑक्सीजन की मांग की पूर्ति के लिए जेएलएन ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता जो अब तक लगभग 35 सिलेण्डर उत्पादन की है उसे बढ़ाकर अब प्रतिदिन 100 सिलेण्डर करने के लिए भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को राजकीय जेएलएन अस्पताल का दौरा कर, जेएलएन परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं जेएलएन अस्पताल के मीटिंग हाॅल में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली।

File Photo
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी : जिला कलक्टर, नागौर (फाइल फोटो)

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्तियां सुनिश्चित करते हुए डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मी, वार्ड बाॅय की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे है, जिससे वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार हो रहा है। अब इन नियुक्तियों से मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा तथा वे अपनी सेवाऐं और बेहतर ढंग से दे पाएंगे। रोगियों के इलाज संबंधी सेवाऐं भी सुगमतापूर्वक संचालित हो सकेगी।
डाॅ. सोनी ने जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि वर्तमान में इस ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 35 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है, इसकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और कुछ ही दिनों में अतिरिक्त मशीनें स्थापित करके इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन उत्पादन प्रतिदिन हो जाएगी। प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ने से आकस्मिक ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि होने पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की आवश्यकता के अनुसार पूर्ति की जा सकेगी तथा ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी का समाधान होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।