सजाई मतदान की रंगोली, की शपथ, जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को चकगर्बी में रहने वाले घुमंतु-अर्द्ध घुमंतु परिवारों के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। इसका उपयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे, इसके प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाए तथा मतदाता किसी भी प्रलोभन अथवा भय से प्रभावित हुए बिना मतदान करें, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इस दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी कार्य प्रणाली के बारे में बताया। राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड द्वारा मतदान से जुड़ी रंगोली भी सजाई गई।
कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. वाइबी माथुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, स्वीप सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य, स्टेट मास्टर ट्रेनर डॉ. एसएल राठी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, राजकीय किशोर गृह अधीक्षक सुरेंद्र मंडिया, यूआईटी के अभियंता शिव कुमार, स्वीप प्रकोष्ठ के पवन कुमार खत्री, एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।