पूर्व विधान सभा की स्वागत सभा जयपुर रोड स्थित वृंदावन वृंदावन कॉलोनी के प्रवेश द्वार के आगे भा ज पा. ने झंडे, बेनर, हिर्डिंग, कट – आउट से किया परिवर्तन का आह्वान
केंद्रीय नेता अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, सी आर चौधरी होंगे अतिथि
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कल बीकानेर पहुँच रही भा ज पा. की परिवर्तन यात्रा की पूर्व विधानसभा की मुख्य स्वागत सभा जयपुर रोड स्थित वृंदावन वृंदावन कॉलोनी के प्रवेश द्वार के आगे भा ज पा. नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई मे होगी।
जिला यात्रा प्रभारी ने बताया की यात्रा जयपुर रोड से बीकानेर शहर मे प्रवेश करेगी.यात्रा की मुख्य स्वागत सभा की तेयारियो मे मुख्य सभा की मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, अतिथि स्वागत, भोजन व्यवस्था, जल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी बांटी, शेखावत ने यात्रा की तैयारी की जानकारी देते बताया की कल सांय 4:00 बजे यात्रा जयपुर रोड स्थित वृंदावन वृंदावन कॉलोनी पहुँचेगी, यात्रा के अथिति माननीय अर्जुन राम जी मेघवाल, माननीय सी आर चौधरी माननीय गजेंद्र सिंह शेखावत सहित आगंतुकों का स्वागत बीकानेर पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा. स्वागत सभा मे अथितियों का संबोधन होगा.यात्रा की तेयारियो मे भा ज पा. शहर इकाई के साथ साथ पार्टी के टिकट दावेदारी भी ताकत लगाते नज़र आ रहे है वही प्रदेश भा ज पा. ने झंडे, बेनर, होर्डिंग, कटआउट से सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया है.
जयपुर रोड, म्युज़ियम सर्किल, ऊमुल् सर्किल, कीर्ति स्थंभ, सार्दुल् सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, भुट्टो का चौराहा, लाइन पुलिस चौराहा, गोगागेट सर्किल, कोचर सर्किल गंगाशहर क्षेत्र मे यात्रा के प्रचार प्रसार की रोनक देखने मे है.
वही यात्रा की तेयारियो हेतु भा ज पा. कार्यकर्ता विक्रम सिंह भाटी, विष्णु साध, जुगल सिंह बेलासर, सतेंद्र सिंह, सुनील मेघवाल, राहुल वाल्मीकि, ईजि. करण नायक, इमरान कायमखानी, रामधन डागा, राध्ये श्याम राठी, गौरव सिंह कालीपाहडी, दीपक सिंह बरडादास, निमेश् सुथार, राजेंद्र नायक, देवकिशन कुमावत, विक्रम सिंह बिदावत, विजेंद्र सिंह भाटी, विक्रम सिंह शेखावत जुटे रहे ।
डॉ शेखावत ने सभा स्थल का लिया जायजा
कल की स्वागत सभा को लेकर बीजेपी नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने आज जयपुर रोड स्थित वृंदावन वृंदावन कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास सभा स्थल का जायजा लिया और कार्यक्रम से जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश दिए । उनके साथ अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।