मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम: मतदान केंद्रों पर आयोजित हुए विशेष शिविर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अन्य अधिकारियों ने भी देखी व्यवस्थाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम (द्वितीय) के तहत रविवार को जिले के 1627 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित हुए। इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहे। मतदान केंद्रों पर प्रारूप मतदाता सूचियां आमजन के अवलोकनार्थ रखी गई। वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के आवेदन भी लिए गए। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग व्यवस्था की जानकारी भी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने उदासर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस पर उपलब्ध करवाई जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि विशेष शिविरों के दौरान प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। उन्होंने विशेष शिविरों में आए आमजन से बातचीत की और उन्हें वोटर हेल्प लाइन सहित अन्य ऐप की जानकारी दी।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशपाल आहूजा ने जिले के अलग-अलग स्थान पर आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया। उधर सभी उपखंड अधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र के विशेष शिविर देखे और प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आह्वान किया।