विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना चलाई जा रही है, ताकि उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए अन्य नागरिकों पर आश्रित ना रहना पड़े।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा योजना के अंतर्गत अब प्रतिवर्ष 2000 से बढ़कर 5000 नि:शुल्क स्कूटी वितरण किया जा है, साथ ही पिछली बकाया 1250 स्कूटियों का भी वितरण इस वर्ष किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान सरकार द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी जो 50% शारीरिक रूप से विकलांग हो (जिनकी उम्र 15 से 45 वर्ष तक के बीच हो) नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
वितरण में 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है जो किसी राजकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में अध्यनरत हो या नौकरी करते हो। वितरण की जा रही सभी स्कुटियां रेट्रोफिटेड है।
स्कूटी प्राप्त करने पर अंजलि एवं इनका पूरा परिवार खुशी एवं आत्मविश्वास से भर उठा। अंजलि ने इसे सम्मानजनक एवं आरामदायक बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने इस पर प्रसन्नता जताई।