विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण (ईईएम) सेल का पहला प्रशिक्षण मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे से रवींद्र रंगमंच सभागार में आयोजित किया जाएगा।
ईईएम सेल प्रभारी अजीत सिंह राजावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के उद्देश्य से यह सेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान रखते हुए सेल के स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), फ्लाइंग स्क्वाड (एफएसटी), चुनाव लेखा जांच दल (एटी), चुनाव व्यय मॉनिटरिंग वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) तथा वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी), सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ) अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।