विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार द्वारा कर विभाग के नेतृत्व में चित विभाग से सम्बन्धित विभिन्न हित धारकों से प्रदेश की समृद्धि एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव के लिए “विजन दस्तावेज 2030 का परामर्श शिविर 11.सितंबर सोमवार. को स्थानीय कार्यालय वाणिज्यिक कर विभाग मण्डिया रोड पाली के सभागार में हुआ। शिविर प्रभारी श्रीमति मीरा, उपायुक्त, मृत पी पाली. चतुर्भुज कलावत, संयुक्त आयुक्त, वृत्त ए पाली, भवरदान दि, संयुक्त आयुक्त, बिजनिस ऑडिट पाली के निर्देशन में आयोजित की गई। इस शिविर मे अशोक शर्मा, वरिष्ट सी.ए. महेन्द्र दवे, अध्यक्ष टैक्स बार प्रदीप शाड, सेकेटरी राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड प्रोसेसर्स एसोशियेशन तथा विभिन्न चार्टर अकाउण्टेन्टस एवं उद्योगपतियों ने विचार अभिव्यक्त किये तथा अपने “विजन दस्तावेज-2030 पेश किये। जिसमें माइनिंग ड्यूटिज पर जीएसटी को कम करने पाली बालोतरा, जोधपुर को टैक्सटाईल सेज घोषित करने, जॉब बर्कर्स लेबर चार्ज पर लगने वाले 18 प्रतिशत ड्यूटी को कम करने के लिए सुझाव पेश किये। जिसे संकलित कर राज्य सरकार को प्रेषित किये जायेंगे ।