कृषि विभाग द्वारा हितधारकों के साथ की जाएगी चर्चा
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। “विकसित राजस्थान दस्तावेज 2030 कृषि” तैयार करने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा बुधवार को परामर्श गतिविधि कार्यक्रम (संवाद) आयोजित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषि क्षैत्र के लिये विभिन्न योजनाओं के निर्धारण एवं मापदण्डों को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्य योजना तैयार किये जाने के लिये राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सलाहकार परिषद के नेतृत्व में ‘‘विकसित राजस्थान-2030 कृषि’’ दस्तावेज तैयार किया जाना है। इस हेतु कृषि संवाद कार्यक्रम आत्मा सभागार कृषि भवन बीकानेर में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में कृषि आयुक्तालय जयपुर से मदन जी संयुक्त निदेशक सांख्यिकी को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत अतिरिक्त निदेशक कृषि (वि) करेगें। इस आयोजन में हितधारक जैसे जिले के कृषि, पशुपालन, आत्मा, उद्यान, कृषि विपणन, सहकारिता, सिक्षेंवि इंगानप विभाग के अधिकारीगण, प्रगतिशील किसान, कृषि विश्वविद्यालय व अनुसंधान संस्थान, राजूवास, कृषि विज्ञान, केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से सम्बद्ध संस्थान (सीआईएएच, सीएसडब्लूआरआई, एनआरसीसी, काजरी), नाबार्ड के विशेषज्ञ, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों एवं अन्य संगठनों/फेडरेशनों के प्रतिनिधि आदि कार्यक्रम में सहभागी के रूप में उपस्थित होगें। सभी हितधारको से प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए उक्त दस्तावेज तैयार किया जाना है। चौधरी ने बताया कि राज्य में कृषि के चहुंमुखी विकास एवं वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य- विकसित राजस्थान बनाने के उद्देश्य हेतु विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने के संबंध में यह परामर्श गतिविधि संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।