विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत सीकर बीकानेर हाईवे के उदयरामसर टोल प्लाजा पर एस के मेमोरियल सेवार्थ हॉस्पिटल व सीकर बीकानेर हाईवे कंपनी के सयुक्त तत्वाधान में वाहन चालकों हेतु नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार की प्रेरणा से आयोजित शिविर में 2 पुलिसकर्मीयों सहित कुल 81 व्यक्तियो की नेत्र जाँच की गई। 27 वाहन चालकों को एल्सामेक्स टोल कंपनी की तरफ से दूर दृष्टि के चश्मे भी नि:शुल्क दिये गए। सेवार्थ हॉस्पिटल बीकानेर की तरफ से डॉ. अमित सिंह व डॉ. कमलेश कुमार मील ने निःशुल्क सेवाएं दी। शिविर आयोजन में नापासर एसएचओ संदीप कुमार व टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। टोल कंपनी से सुनील सिंह, राधे- श्याम कुमावत, रितेश कुमार, पवन सिंह, महिपाल और पैरामेडिकल विकास भाटिया का योगदान रहा।