विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी गुरुवार को शहर के सुप्रसिद्ध लखोटिया उद्यान के दौरे पर रही जहां उन्होंने उद्यान का निरीक्षण कर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने लखोटिया उद्यान की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी, उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य ने उद्यान के बारे में आयुक्त सिंघवी को जानकारी दी। श्रीमती सिंघवी ने उद्यान की बेंचो की नियमित साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तालाब में हो रहे मच्छरों की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय करते हुए तथा एंटी लार्वा छिड़काव करने की बात कही। इस दौरान उद्यान में उपस्थित महिलाओं से संवाद किया इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने भी अपने सुझाव दिए। उन्होंने स्थानीय महिलाओं के आग्रह पर घाट पर आरती भी की।
श्रीमती सिंघवी ने घाट पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए तथा क्षतिग्रस्त फव्वारों की मरम्मत करने के भी परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए लखोटिया उद्यान में फूड प्लाजा बनाने की डीपीआर अधिकारी तैयार रखें।