नगर पालिका, देशनोक द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 16 लाख से अधिक राशि का हुआ भुगतान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 22 वें पखवाड़े (16 जुलाई से 31 जुलाई 2023)के दौरान 16 लाख 5 हजार 301 रुपये सभी प्रक्रिया के बाद श्रमिकों एवं मैट के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई।
नगर पालिका देशनोक के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कियोजना के तहत श्रमिकों को 125 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार दिया जा रहा है। इस पखवाड़े में 535 श्रमिक एवं 25 मेट ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सफाई एवं अन्य कार्य किया ।
उन्होंने बताया कि भुगतान मिलने पर श्रमिकों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, स्थानीय निकाय मंत्री शांति कुमार धारीवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनिता प्रजापत, कनिष्ठ लेखाकार मूल चंद जोशी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नमन जांगिड़, योगेश्वर रंगा, लेखा सहायक दीप्ति सांखला, राधा सोनी एवं रोजगार सहायक गोविंद राम नेहरा, राधिका गोस्वामी का आभार व्यक्त किया ।