शहर के हृदय स्थल में मतदाताओं को बताई ईवीएम -वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।
इस दौरान बारह गुवाड़ में ईवीएम का प्रदर्शन किया गया और मतदाताओं ने मॉक पोल करते हुए मतदान प्रक्रिया के बारे में जाना। इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। मतदान से कोई भी वंचित नहीं रहे, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आमजन भी मतदान प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईवीएम प्रदर्शन का अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में स्कूलों और कॉलेजों में तथा दूसरे चरण में शहर के प्रमुख मोहल्ले में आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित मौजूद रहे।