नागौर के प्रकरणों की अपीलें अब अजमेर में होगी दर्ज
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान की अब अजमेर में भी सर्किट बेंच लगेगी। इसके चलते अब नागौर के प्रकरणों की अपीलें जयपुर की बजाय सर्किट बैंच अजमेर में दर्ज होगी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग नागौर के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान की अधिसूचना की पालना में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान की अजमेर में सर्किट बैंच 26 सितंबर, 2023 से प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें नागौर सहित अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, डीडवाना-कुचामन व शाहपुरा जिलों के राज्य आयोग से सम्बन्धित उद्भूत होने वाले मूल प्रकरणों, अपीलों तथा समय समय पर माननीय अध्यक्ष राज्य आयोग, जयपुर के विशिष्ट आदेशों द्वारा स्थानांतरित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। ऐसे में अब उक्त जिलों से सम्बन्धित प्रकरण 26 सितम्बर 2023 से राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान की सर्किट बैंच अजमेर में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। सर्किट बैंच की बैठक में संशोधन राज्य आयोग के अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार किया जाएगा।