विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में दीपावली पर्व को लेकर आतिशबाजी एवं पटाखों के विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी करने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आतिशबाजी की दुकानों के आवंटन एवं अनुज्ञा पत्र हेतु आवेदन लिए जाने की तिथियां, सुरक्षित स्थानों का चयन, सुरक्षा मापदंडों की जांच, निरीक्षण दल बनाना, सामूहिक आतिशबाजी की दुकानों के आसपास प्राथमिक चिकित्सा एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ गोयल ने पटाखों के अनुज्ञा पत्र हेतु स्थान चिन्हित करने को लेकर समीक्षा की। श्री गोयल ने कहा कि पटाखों के अनुज्ञा पत्र एवं दुकान आवंटन के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक स्थानों पर लाइसेंस धारक आमजन की सुरक्षा पूर्णतया सुनिश्चित करें। साथ ही समूह में और खुले स्थानों पर अनुज्ञा पत्र जारी किये जाए जिसे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह समेत नगर परिषद पाली के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।