गांधी नगर के मतदाताओं ने जानी ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गांधीनगर क्षेत्र के मतदाताओं ने सोमवार को ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार चल रहे ईवीएम प्रदर्शन की श्रृंखला में यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक मतदाताओं ने मॉक पोल किया और लगभग डेढ़ सौ लोगों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
एमएमटी बजरंग जाट तथा स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने इस दौरान मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जोशी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार पहले चरण में जुलाई और अगस्त में स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों को ईवीएम-वीवीपीएटी के बारे में बताया गया। वहीं दूसरे चरण में 8 से 26 सितंबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में पाटा चौपाल के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस दौरान पाटों पर बैठे शहरवासियों को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।