विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जगदीश ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित होगी। उपनिदेशक जगदीश ने बताया कि 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को बंदी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका दिवस, 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का विशेष आयोजन के साथ समापन होगा।