विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में अद्यतन किए गए परिवर्तन व नवाचारों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करने के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में आदर्श आचार संहिता, मीडिया अधिप्रमाणन व मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा सूचना प्रौद्योगिकी आधारित वेब एप्लीकेशन जैसे वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सुविधा ऐप,सक्षम ऐप , सी -विजील एप्लीकेशन, नो योर कैंडिडेट (KYC) एप्लीकेशन तथा होम वोटिंग की जानकारी तथा संपूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया। इस दौरान जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार के विभागों की बैठक आयोजित
विधानसभा आम चुनाव 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा पर्यवेक्षण में अंतर्विभागीय सामंजस्य एवं आवश्यक सहयोग के लिए बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के समन्वय से आयकर विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वस्तु एवं सेवा कर विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग,नारकोटिक्स विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, लीड बैंक तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने उक्त विभागों द्वारा पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से की जाने वाली कार्यवाही के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उक्त सभी विभागों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों जैसे अवैध शराब की रोकथाम, मादक पदार्थ की निगरानी व रोकथाम, वस्तुओं एवं सेवाओं के आवागमन व गतिविधियों पर निगरानी, सार्वजनिक परिवहन के साधनों का दुरुपयोग, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजमार्गों पर निगरानी, बैंकों के माध्यम से किए गए संदिग्ध लेनदेन की निगरानी व जाँच के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण भी निर्वाचन व अनुवेक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहप्रभारी मानाराम पचार, मास्टर ट्रेनर कन्हैयालाल शर्मा व रुघाराम गोदारा ने केंद्र व राज्य सरकार के उक्त विभागों को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, मीडिया व विज्ञापन अधिप्रमाणन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी रिछपाल सिंह बुरडक, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ के अधिकारी जगदीश प्रसाद, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ओमप्रकाश, वाणिज्य कर विभाग के देवेंद्र कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के मदन कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।