स्वीप के अन्तर्गत हुई बहुआयामी गतिविधियां, मतदान जागरुकता पर हुई चर्चा : शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। स्वीप के अन्तर्गत जोधपुर इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग कॉलेज में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग तथा जिला मतदान प्रशिक्षण टीम द्वारा सस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ मतदान जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, काव्यपाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जीत इन्सटिट्यूट के ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता के लिए शपथ ली एवं कविता व गीतों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही पीपीटी के माध्यम से वोटर ऐप, सक्षम ऐप, विजिलेंस ऐप आदि का विवरणात्मक रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करवाया गया। मतदान प्रशिक्षण की जिला स्तरीय टीम द्वारा व्यवहारिक रूप से ईवीएम, वीवीपीटी मशीन की जानकारी देते हुए इनके माध्यम से पर सही तरीके से वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के  सहायक निदेशक डॉ. बीएल सारस्वत ने ‘‘हो जाओ तैयार साथियों मतदान के लिये…’’ गीत प्रस्तुत कर मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास, सहायक निदेशक मनमीत कौर एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री जानकी दास चौहान, कॉलेज प्रशासन से चेयरमेन श्री मयंक सिंधी, संस्था सिविल विभाग एचओडी डॉ. अभिषेक आर्य, प्राचार्य एवं डॉ कमलेन्द्र सिंह उपरजिस्टार तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।