ईट राइट वॉकथॉन में 700 से ज्यादा विद्यार्थियों, स्काउट व एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया जोश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मिलेट्स यानी कि मोटे अनाज के प्रति आमजन को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईट राइट मिलेट्स वॉकथॉन का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर से रविंद्र रंगमंच तक आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई और समापन तक कदम से कदम मिलाया। 700 से ज्यादा प्रतिभागियों वाली ऐतिहासिक विशाल वॉकथॉन के आयोजन पर सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, राकेश गोदारा, सुरेंद्र कुमार प्रजापत, नर्सिंग स्कूल प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद, मान मानवेंद्र सिंह भाटी, जसवंत सिंह, महिपाल सिंह चौधरी, अमित वशिष्ट, मालकोश आचार्य आदि मौजूद रहे। नर्सिंग व अन्य कॉलेज विद्यार्थी, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट ने पूरे जोश के साथ नारे लगा कर श्री अन्न को अपनाने का आह्वान किया।