विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व मैं कल दिनांक 3 मई को राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के जन्मदिन पर स्थानीय “बेसिक इंग्लिश स्कूल” मैं प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर,प्लाज़्मा दान संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आधिकाधिक लोगों को प्लाज़्मा दान करने हेतु प्रेरित कर उनसे संकल्प पत्र भरवाये जाएंगे। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगने के 70 दिन बाद तक रक्तदान करना संभव नही होगा अतः आगामी दिनों मैं हॉस्पिटल मैं रक्त की संभावित कमी को देखते हुए यह शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर अन्य कोई कार्यक्रम ना करते हुए आमजन को राहत पहुचाने हेतु रखा गया है तथा कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ हुवे लोगों को प्लाज़्मा दान हेतु संकल्प पत्र शिविर के बाद भी अनवरत भरवाये जाएंगे जिससे आपातकाल मैं मरीज को जल्द से जल्द प्लाज़्मा उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर बीकानेर मैं कोई भूखा ना सोये की भावना से “जनता रसोई” की स्थापना भी की जाएगी जिससे कोरोना मरीज अथवा उनके रिश्तेदार या बाहर से आये मरीजो व उनके परिजनों सहित किसी भी जरूरतमंद को दो वक्त का भोजन वितरण करवाया किया जा सके।