विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य महिला नीति के अंतर्गत करवाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं के कार्य स्थल पर तथा अन्य अधिकारों के बारे में जानकारी देने व जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक विधिक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट श्री जितेन्द्र पराशर द्वारा दहेज से संबधित एक्ट, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के खिलाफ बने कानूनों व महिलाओं की सम्पत्ति के अधिकारों से संबंधित कानूनों के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया।
कार्यवाहक प्राचार्यडॉ. डी.पी. सिंह द्वारा छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पूरा करने का आह्वान किया। मंच संचालन डॉ. ऋचा कुक्कड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती अमिता जैन, प्रो. इन्द्रा सहारण श्रीमती संतोष परिहार व अन्य संकाय सदस्य सहित छात्राएं उपस्थित रही।