मुख्यमंत्री करेंगे इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को अनुदान का हस्तांतरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों से संवाद एवं योजना की अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण के लिए जोधपुर में राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तर पर भी लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में 25 सितम्बर को शाम 4 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जिले के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से संवाद करेंगे और लाभार्थियों को इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर योजना के तहत अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।