विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ टाऊन में सांय 4 बजे किया जायेगा, लाभार्थी उत्सव के सफल आयोजन हेतु एडीएम श्री कपिल यादव ने जिला परिषद सीईओ, नगरपरिषद आयुक्त, जिला रसद अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, एसडीएम और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक को जिम्मेदारियां सौंपी है ।
एडीएम ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम जोधपुर में आयोजित किया जाएगा, वहां से मुख्यमंत्री श्री गहलोत वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जुड़ेंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे । मुख्यमंत्री डीबीटी माध्यम से एक साथ प्रदेश के 18 लाख लाभार्थियों के खाते में लगभग 74 करोड़ रुपए कि धनराशि ऑनलाइन हस्तानांतरित करेंगे। लाभार्थी उत्सव में मंत्रीगण, सांसद, विधायगण, जिला प्रमुख, प्रधान, बोर्ड सदस्य/अध्यक्ष, बीसूका सदस्य/अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों सहित लाभार्थियों को आमन्त्रित किया गया है।