नागौर जिला आॅक्सीजन निर्माण में बनेगा आत्मनिर्भर एनएलसी इंडिया लिमिटेड लगाएगा 100 सिलेण्डर उत्पादन क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट

अकेले जेएलएन स्थित प्लांटों से 375–400 आॅक्सीजन सिलेण्डरों का उत्पादन होगा रोजानाअकेले जेएलएन स्थित प्लांटों से 375–400 आॅक्सीजन सिलेण्डरों का उत्पादन होगा रोजाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के सतत् प्रयासो से कई भामाशाह आगे आकर आॅक्सीजन निर्माण कार्य के लिए सहायता का हाथ बढ़ा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड़ के द्वारा प्रतिदिन 100 आॅक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट लगाने का सहमति पत्र सौंपा गया। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जेएलएन स्थित वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान एनएलसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक तैयब नज़र मोहम्मद, मुख्य प्रबंधक जयन, कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा द्वारा सहमति पत्र जिला कलक्टर को सौंपा गया।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा ने बताया कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा जेएलएन अस्पताल परिसर में आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा हैं। इस प्लांट की 64 लाख रूपये लागत आएगी, इसका निर्माण कार्य लगभग 3 से 4 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही रख-रखाव का खर्च कंपनी डेढ़ साल तक वहन करेगी। प्लांट का निर्माण पूरा हो जाने पर यह प्लांट प्रतिदिन 100 आॅक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन करेगा। साथ ही इस प्लांट पर रिफिलिंग का कार्य भी होगा।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि जिला अब आॅक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो रहा है, आॅक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़ने से कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा तथा रोगियों के परिजनों को आॅक्सीजन प्राप्त करने के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। अकेले जेएलएन परिसर स्थित आॅक्सीजन प्लांटो से प्रतिदिन 400 आॅक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हो सकेंगे। जिनमें  35 सिलेण्डर प्रतिदिन जेएलएन स्थित पूर्व प्लांट से उत्पादन हो रहा है, उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य के बाद इसकी क्षमता 100 सिलेंडर प्रतिदिन हो जाएगी। इसके अतिरिक्त नवनिर्मित होने जा रहे प्लांटों से आॅक्सीजन उत्पादन की क्षमता और बढ़ जाएगी। अंबुजा द्वारा लगाये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट से कुछ ही दिनों में प्रतिदिन 175 से 200 सिलेण्डर और एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण होने के पश्चात प्रतिदिन 100 सिलेण्डर का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त डीडवाना स्थित आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट से भी निरंतर आॅक्सजीन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक तैयब नज़र मोहम्मद, मुख्य प्रबंधक जयन, कार्यकारी अभियंता हेमन्त लेखरा और आॅक्सीजन कमेटी के सदस्य विपोन मेहता द्वारा एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा लगाये जाने वाले आॅक्सजीन जनरेशन प्लांट की साइट का निरीक्षण भी किया गया।