जिला प्रशासन की अभिनव पहल : IIT-JEE और NEET की तैयारी अब निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण वीडियो व्याख्यान के माध्यम से

पहल का उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों का दाखिला देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में हो- जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। शिक्षा के अधिकार और समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्मार्ट स्कूल अभियान के क्रम में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने अभिनव पहल करते हुए निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत कॉम्पिटीशन संस्थान जयपुर द्वारा निशुल्क आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारी के लिए गुणवत्तापूर्ण वीडियो व्याख्यान की कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को मां सरस्वती वंदन के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौदी परिसर में किया गया।

कार्यशाला में अपने संबोधन में जिला कलक्टर संधू ने विद्यार्थियों को कहा कि आप देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश ले और डॉक्टर एवं इंजीनियर बनकर देश, प्रदेश और समाज की सेवा करें इसलिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन एवं कॉम्पिटीशन संस्थान जयपुर के प्रयासों से आपको अपने शहर में कोटा ,जयपुर और सीकर जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में इस पहल की शुरुआत की जा रही है। आप इस अवसर को भुनाते हुए कड़ी मेहनत करें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें।

24 घंटे में आपके टॉपिक संबंधी शंका का करेंगे समाधान

कॉम्पिटीशन संस्थान जयपुर के निदेशक आदित्य ने अपने संबोधन में कोटा और जयपुर के प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन वीडियो लेक्चर के माध्यम से निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन वीडियो क्लासेस की प्रक्रिया को समझाया और विद्यार्थियों को कहा कि आपको किसी प्रकार के लेक्चर को समझने में शंका पर हमारे संस्थान द्वारा आपको अति शीघ्र व्हाट्सएप ग्रुप या विद्यालय के ग्रुप के माध्यम से समाधान किया जाएगा।

जिले की सभी स्कूलों को जोड़ने का करेंगे प्रयास

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बोहरा ने अपने धन्यवाद संबोधन में जिला प्रशासन को आश्वासित करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग इस अभिनव पहल को सफल बनाने में कड़ी मेहनत करेगा साथी जिले की सभी स्कूलों को इसे जोड़ने का सतत प्रयास करेगा। इसके लिए कॉम्पिटीशन संस्थान जयपुर को धन्यवाद प्रेषित किया।

ये रहे उपस्थित-

उपखंड अधिकारी देचू जवाहर चौधरी, कॉम्पिटीशन संस्था के धर्मेंद्र, प्रधानाचार्य कांता, मनफुल, मनमोहन पुरोहित , विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों एवं विधार्थियों की उपस्थित में इस कार्यशाला का आयोजन हुआ।मंच संचालन विशंभर थानवी ने किया।