जप्ती एवं रिलीज प्रकरणों के निस्तारण हेतु समिति का हुआ गठन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एफएस एवं एसएस दलों द्वारा चैकिंग के दौरान अनैतिक रूप से आने वाली प्रचार सामग्री, नकद राशि एवं शराब की जप्ती होने की दशा में प्रकरणों की जांच कर जप्त किये गये सामानों को रिलीज करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आदेश जारी कर समिति में व्यय अनुवीक्षण के प्रभारी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी (शराब जप्ती के प्रकरणों में) एवं आयकर अधिकारी (10 लाख रूपये से अधिक की राशि जप्ती के प्रकरण में) को सदस्य नियुक्त किया एवं कोषाधिकारी भरतपुर को समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया।