स्वीप अभियान के तहत 5 हजार विद्यार्थी देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के निर्देशन में आगामी विधानसभा आमचुनाव 2023 के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत 27 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में लगभग 5 हजार विद्यार्थियों द्वारा ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर वृहद मानव कलाकृति का आयोजन किया जायेगा।
स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य आमजन को मतदान की महत्वता बताते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भाग लेंगे, जिसकी ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मॉकपोल करवाकर मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।