विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेता महेश व्यास ने राज्य सरकार की घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि आमजन को गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे स्मार्ट फोन योजना, बेरोजारी भता, पेंशन योजना, निःशुल्क बिजली आदि योजनाओं का का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है, मुख्यमंत्री गहलोत को चाहिए की उनके द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी प्रदेशवासियों को मिले अन्यथा स्वीकार करें की घोषणाएं मात्र चुनावी प्रलोभन है। इसी के साथ बीकानेर जिले में तीन मंत्री होते हुए भी स्थानीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है यहां चौड़ी सड़कों का अभाव, अघोषित बिजली कटौती, दूषित पानी की सप्लाई तथा टूटी सड़कों से आम व्यक्ति को रोजाना परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।