विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी और छीना झपटी के मामले बढ़ने लगे है जो की चिंता का विषय है। कोष कार्यालय में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी दीपक हर्ष ने विनय एक्सप्रेस मीडिया हाऊस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरूवार सांय वो अपनी बहन अनुराधा व्यास के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाटों के बास से नत्थुसर गेट की तरफ जा रहे थे इस दौरान पीछे से बाइक सवार एक युवक मूंह पर कपड़ा बांधे तेज गति में आकर चलती स्कूटी के पीछे बैठी बहन के हाथ से बैग छीन कर बाइक को गलियों में से ले जाते हुए भाग निकला,बैग में पांच हजार रुपए थे। शहरी परकोटे के बीच इस तरह की घटनाएं आए दिन होना गंभीर चिंता का विषय है । हर्ष ने बताया कि इस बाबत् नया शहर थाने पर शिकायत की जा चुकी है। साथ ही हर्ष ने शहरवासियों को ऐसी घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह भी दी है ताकी ऐसी वारदात उनके साथ न हो।