जिला एवं उपखंड स्तर पर 2 अक्टूबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सर्वधर्म प्रार्थना सभा 2 अक्टूबर 2023 को प्रदेश में जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों में सभी विद्यालयों सहित नगरपालिका, नगर निगम नगर परिषद व पंचायत समिति ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थान पर किया जाना है।
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर के जिनिजियम हॉल में किया जायेगा।

अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे

जिला कलेक्टर ने उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन के सम्बन्ध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है एवं इनके सहयोग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारम्भिक भरतपुर , अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा भरतपुर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेवर, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक मा. भरतपुर, सीओ भारत एवं स्काउट गाइड रेलवे को नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारीगणों को दायित्वों के निर्वहन एवं उपखंड स्तर के कार्यों हेतु उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया।