स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में हुआ कार्यक्रम

ईवीएम और वीवीपीएटी से मतदान की प्रक्रिया समझायी गई

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय स्वीप टीम की ओर से मतदाता जागरुकता विषयक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान् ईवीएम और वीवीपीएटी के द्वारा लोगों को वोटिंग की प्रक्रिया समझाने के साथ-साथ वीवीपीएटी मशीन के द्वारा वोट को वेरीफाई करने के तरीके को समझाया गया।
इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत यूथ आइकॉन अजय करण जोशी द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘मतदान करो’ का प्रदर्शन भी किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में अजय करण जोशी के साथ लक्ष्मीकांत पुरोहित, डॉ. के. आर. गोदारा, लक्ष्मी राठौर, दीपेश और राकेश ने भी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान करने का प्रेरित करने का कार्य किया गया। इस पर लोगों ने अच्छी खासी रुचि दिखाई।