जिलेभर में होंगे गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम

*भोपालगढ़ में कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह*

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग की महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति (अहिंसा प्रकोष्ठ ) जोधपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के पावन पर्व पर 2 अक्टूबर, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला समन्वयक महात्मा गांधी दर्शन समिति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ शिवकरण सैनी ने बताया जोधपुर ग्रामीण के उपखंड मुख्यालय भोपालगढ़ में प्रातः 9 बजे ‘गांधी संदेश रैली’ उपखंड कार्यालय से महात्मा गांधी सेवा सदन तक आयोजित कि जाएगी। मध्यान्ह पश्चात् 4:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना एवं राष्ट्रभक्ति सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे।

गांधी अतीत नहीं भविष्य भी है

‘गांधी अतीत नहीं भविष्य भी है’ विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भाषण, निबंध लेखन एवं चित्र बनाओ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।