चितौडग़ढ़ में पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत को दिया धन्यवाद, कहा, जनहित से जुड़ी सभी योजनाएं रहेगी चालू

विनय एक्सप्रेस समाचार, चित्तौड़गढ़। पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने पहलं सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया। फिर चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा…CM अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खुद गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही भाजपा को बधाई दे दी है। उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं। मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में भाजपा सत्ता में आएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं यह वादा करते हूं कि भाजपा की सरकार आने पर सीएम अशोक गहलोत की योजनाएं बंद नहीं होगी। बल्कि और अच्छे तरीके से चलाएगी। पीएम मोदी इससे पहले 21 अप्रैल 2019 को चित्तौड़गढ़ आए थे।

पीएम मोदी का वादा, राजस्थान में पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।