विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2023-24 / 25 के लिए एनसीवीटी योजनान्तर्गत रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश के लिए अंतिम अवसर उपलब्ध कराया गया है। संस्थान के उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि संस्थान में प्रवेश के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को फिटर, टर्नर, कोपा (महिला), स्टेनो (हिन्दी) एवं 8वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वायरमैन, वेल्डर, प्लम्बर, कारपेन्टर ट्रेड में ऑफलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिये जायेंगे तथा अभ्यर्थी की उम्र 1 सितम्बर को 14 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी को राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E Mitra के माध्यम से दिनांक – 09 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर उसकी प्रति संस्थान कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक जमा कराने आवश्यक है । उपनिदेशक ने बताया कि अभ्यर्थी 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे संस्थान कार्यालय में उपस्थित होकर मेरिट सूची के अनुसार मूल दस्तावेज व फीस जमा करा सकेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा तथा प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान के फोन नं. 01582-240722 पर संपर्क कर सकते हैं।