जिला कलक्टर बुधवार को जन जागरूकता रैली एवं पोस्टर विमोचन के साथ करेंगे अभियान का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त फलौदी अभियान- 2023 का जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू बुधवार को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौदी से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ एवं नशामुक्त फलौदी अभियान के पोस्टर का विमोचन भी करेंगे।

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा एवं गतिविधियों का संचालन किया जाएगा इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और दो वाहन पर बैनर और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आम जनता का नशा उन्मूलन संबंधी सूचना पहुंचाई गई। जन चेतना एवं जन जागरण के साथ-साथ नशा छुड़वाने के लिए निःशुल्क दवा सहित चिकित्सकों की सुलभ व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने बताया कि नशे से व्यक्तिगत, पारिवारिक,सामाजिक और आर्थिक मुसीबत से भी आमजन को प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराया गया है।

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी नाथावत ने आमजन से अपील करते हुए जनभागीदारी से जिला प्रशासन के इस विशेष अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।