जिला कलक्टर ने सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली : गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) आयुक्त, आरयूआईडीपी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर ने जिले में सड़क तंत्र को सुधारने एवं बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि पारस्परिक समन्वय के साथ इस प्रकार कार्य संपादन करें कि जोधपुर जिले का सड़क प्रबन्धन तंत्र सुदृढ़ स्वरूप प्राप्त कर सके। इसके लिए सड़कों के विकास, विस्तार एवं सुधार के कार्यों की रफ्तार को और अधिक तीव्र करने की आवश्यकता है ताकि जिले में आवागमन और यातायात और अधिक सुगमतापूर्वक हो सके।
गुप्ता ने सड़कों से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों एवं प्रकरणों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधितों की समस्या सुनी और इस संबंध में विभागों को आवश्यक सहयोग के साथ इन कार्यों को प्राथमिकता से करने और इनमें समयबद्धता और गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, नगर निगम दक्षिण आयुक्त उत्सव कौशल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु, आरयूआईडीपी, पीडब्ल्यूडी और निगम के अभियंतागण उपस्थित रहे।