विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को शिक्षा निदेशालय में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान निदेशालय के कार्मिकों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. वाई.बी. माथुर और डॉ. सुरेंद्र राठी ने ईवीएम प्रदर्शन अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगभग दो माह से यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। अब तक पचास हजार से अधिक लोगों तक ईवीएम की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कार्मिकों को मतदान से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान कार्मिकों ने मतदान का ई सर्टिफिकेट डाउनलोड किया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, एएलएमटी बजरंग जाट और मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे। ईवीएम प्रदर्शन का तीसरा चरण सात अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत गुरुवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।