विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता दिनांक 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन बुधवार को किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने राजनीतिक दलों व प्रेस प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार सूचनाओं की जानकारी दी । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों की प्रारूप प्रकाशन तिथि 21 अगस्त के अनुसार जिले में 26 लाख50 हजार 481 मतदाता पंजीकृत थे जिनकी संख्या विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात बढ़कर 26 लाख 77 हजार 607 हो गई है, जिनमें 13 लाख 85 हजार 215 पुरुष व 12 लाख 92 हजार 392 महिला (18 ट्रांसजेंडर सहित) मतदाता है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 19 हजार 791पुरुष व 22 हजार 996 महिला मतदाताओं के नाम सहित कुल 42 हजार 794 मतदाताओं का पंजीकरण किया गया हैं तथा 15 हजार 670 नाम विलोपित किये गए हैं इस प्रकार शुद्ध रूप से 27 हजार 124 (1.02%)मतदाताओं की वृद्धि हुई है । उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में लिंगानुपात प्रारूप प्रकाशन के दौरान 930 था जो अंतिम प्रकाशन के दौरान 933 हो गया है, साथ ही जनसंख्या मतदाता अनुपात प्रारूप प्रकाशन के दौरान 673 था जो अंतिम प्रकाशन के समय 680 हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 3.42% है तथा पंजीकृत कुल मतदाताओं में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 4.98% है, इस प्रकार जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के 1 लाख 34 हजार 747 कुल मतदाता है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं के पास फोटो युक्त पहचान पत्र है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि जिले में 1656 मतदान स्थान पर 2510 मतदान केंद्र हैं तथा जिले में कुल 10515 सर्विस वोटर है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि मतदाता सूची में वृद्धि का प्रमुख कारण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर नवीन मतदाताओं का पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई अग्रिम आवेदन की सुविधा के कारण पहली बार आवेदन करने वाले मतदाताओं का नामांकन भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी भी प्रदान की।