विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जारी संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में शहरवासी मेले में पहुंचे और खरीददारी की।
विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि बुधवार को महिलाओं के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुर्वेद विभाग के शिविर प्रभारी डॉ. संजय बुडानिया के निर्देशन में योग प्रभारी संतोष सेषमा द्वारा मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक घंटा योगाभ्यास करवाया गया तथा सायंकालीन गतिविधियों में खेल कूद प्रतियोगिता जिसके अन्तर्गत (रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर, और चम्मच दौड़) का आयोजन खेल प्रभारी जगजीतसिंह द्वारा करवाया गया। रस्सा कस्सी में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। म्यूजिकल चेयर में संतोष कंवर विजेता रही तथा चम्मच दौड में प्रथम मंजू भाम्भू, द्वितीय ममता मोदी रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महिलाओं का अमृता हाट मेले में उत्साहवर्द्धन हेतु रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी गायन, कच्छी घोड़ी व राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई । मेले में नम्दा खिलौने टेरीकोटा पोकरण के मिट्टी के बर्तन व गंगानगर के जूति चप्पल व ट्राइफेड सामान को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य द्वारा किया गया। साथ ही लक्की ड्रॉ प्रथम विजेता आईना, द्वितीय सुनीता हाटीला, तृतीय नेहा बेनीवाल एवं साथ स्नेहलता जोशी, प्राची जैन, प्रोमिला एवं उर्मिला को सातवाना पुरस्कार विजेता रहे।
महिला अधिकारिता की उपनिदेशक ने बताया गया कि गुरुवार को राजस्थानी वेशभूषा फैशन शो नृत्य प्रतियोगिता, मसकवादन एवं लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।