मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पी.बी.एम. अस्पताल बीकानेर द्वारा दिनांक 04.10.2023 से 10.10.2023 तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, मानसिक, एवं नशामुक्ति विभाग में चल रहे सात दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दूसरे दिन विभाग के सेमीनार हॉल में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एम.बी.बी.एस. बी.एस.सी. नर्सिंग व नर्सिंग छात्रों चढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रधानाचार्य एस. पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर डॉ० अनिता पारिक ने इस कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी छात्रों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के बारे मैं बताया कि हम सभी को मानसिक रोगियों के प्रति सहानुभूति और दयालुता का भाव रखना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है अपितु यह कहना गलत नही होगा कि स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक है ।

कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल गोयल ने छात्रों को सर्वाधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। मानसिक स्वास्थ्य व शैक्षिक उपलब्धि का एक दुसरे से घनिष्ठ संबंध है मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की शैक्षिक उपलब्धि उच्च कोटि की होती है।

कार्यक्रम को मानसिक रोग विभाग से सहायक आचार्य, डॉ० राकेश गढ़वाल, डॉ० निशान्त चौधरी तथा क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ० अन्जु ठकराल, सभी रेजिडेन्ट डॉक्टर नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र सक्सेना, अजीत आर्य, सोशल वर्कर रविन्द्र भाटी के देख-रेख में सफल बनाने में सहयोग किया तथा बी.एस.सी. नर्सिंग ट्यूटर वीर सिंह, अमीतान तर व नर्सिंग ट्यूटर सुनीता शेखावत, ललीता वैष्णव व पुचन मीणा ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ईकाई से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इससे संबंधित पेम्पलेटस, पुस्तके वितरित की।