जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कर फ्लैगषिप योजनाओं का लाभ प्रदान करें -संभागीय आयुक्त
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरलाल वर्मा ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर फ्लैगषिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिकों को दिलाना सुनिष्चित करें।
संभागीय आयुक्त गुरूवार को नदबई उपखण्ड के ग्राम पंचायत हंतरा में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडे इसके लिए स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति को फ्लैगषिप योजनाओं का लाभ मिले जिसके लिये सभी अधिकारी जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर आये तो योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करें। उन्होंने जनसुनवाई में आये सभी नागरिकों से व्यक्तिषः रूबरू होकर जनसमस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों से मौके पर ही फीडबैक लेकर त्वरित निराकरण कराया ।
जनसुनवाई में 23 परिवाद प्राप्त
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत हंतरा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल 23 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें मुख्य रूप से अतिक्रमण, पेंशन प्रकरण ,सड़क मरम्मत ,एनएफएसए ,पेयजल ,बिजली से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए । जनसुनवाई में जोगेंद्र सिंह निवासी बिलोट ने सिवाचक भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु परिवाद दिया जिस पर संभागीय आयुक्त द्वारा उपखंड अधिकारी तथा व्रताधिकारी नदबई को दो दिवस में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर परिवारों को राहत प्रदान करें । उन्होंने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें । अधिकारी संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नदबई श्रीमती सुशीला मीणा, तहसीलदार नदबई सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित है।