विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली के अनुसा कोसी मिन्डा प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा विभिन्न व्यवसायों में निर्धारित पदों के लिए साक्षात्कार केम्पस में 9 अक्टूबर 2023 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उप निदेषक ने बताया कि इलेक्ट्रीसियन, वायरमैन, वेल्डर, फीटर, टूरनर, प्लम्बर, मषीन डीजल, फीटर, इलेक्ट्रोनिक्स मशीन, आरएसी में निर्धारित पदो हेतु साक्षात्कार कैम्पस आयोजित होगा। निर्धारित पदों के लिए वेतन योग्यता अनुसार आईटीआई उर्त्तीण डिप्लोमा उर्त्तीण इंजिनियरिंग व्यवसायों, समस्त ओरिजनल मूल अंक तालिका, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दस्तावेज की फोटो प्रतियां, स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि साथ लेकर उपस्थि रहेंगे।