एनआरसीसी के कार्मिकों ने जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन का तीसरा चरण शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के कार्मिकों को ईवीएम की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। केंद्र के निदेशक डॉ आर के सवाल ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय की यह मुहीम, मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपीएटी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान बेहद महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। प्रत्येक मतदाता को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआरसीसी के सभी कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि वे मतदान करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इस दौरान एलएम बजरंग जाट ने एवं वीवीपीएटी तथा की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई उन्होंने बताया कि एवं प्रदर्शन का तीसरा चरण शनिवार को संपन्न होगा। इस दौरान ईसीबी में ईवीएम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी।