विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शनिवार को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में नवनिर्मित सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया ।इस कार्य पर करीब 26 लाख 64 हजार रुपए की लागत आई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ कल्ला ने कहा कि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में बास्केटबॉल के सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण से क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए बेहतरीन स्थान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले भी व्यापक स्तर पर स्वीकृतियां जारी करवाई गई है। ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए शिक्षा मंत्री ने उनकी हौंसला अफजाई की और कहा कि कठोर मेहनत कर वे अपने खेल प्रतिभा को तराशें व अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बने।
डॉ कल्ला ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई। खिलाड़ियों को बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी राज्य सरकार ने गंभीरता से प्रयास किए हैं और आगे भी इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों से भी खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग देने की बात कही । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी सहित वरिष्ठ शिक्षक और खिलाड़ी मौजूद रहे।