विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के चलते सोमवार शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
वीसी में गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24, 48 तथा 72 घण्टो के भीतर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
पाली में एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित इस बैठक में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक राघवेंद्र सुहासा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता , जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल, एडीएम सीलिंग जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ दीप्ति शर्मा, डीएसओ डॉ पूजा सक्सेना समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।