विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने आज मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2023 के लिये स्थापित किये गये एकीकृत कंटो्रल रूम का शुभारंभ कर अवलोकन किया।
एकीकृत कंटा्रेल रूम में ये है व्यवस्थायें
स्थापित कंटा्रेल रूम में जिला संपर्क केन्द्र , मीडीया व एमसीएमसी प्रकोष्ठ, सी विजिल नियंत्रण कक्ष, सामान्य नियन्त्रण क़़क्ष , 24 घंटे कार्यरत रहेगा व इनसे संबधी कार्य करेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ,मेहता व एसपी ने वहां की व्यवस्थाओ का अवलोकन किया व प्रत्येक कंटा्रेल रूम के सेक्शन के कार्या के बारे में जानकारी ली व उपस्थित को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक , गगनदीप सिंगला , उप जिला निर्वाचन अधिकारी , डॉ राजेश गोयल , मीडिया प्रकोष्ष्ठ प्रभारी , डीओआईटी दीप्ति शर्मा नोडल स्वीप/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद , प्रभारी व रसद अधिकारी ,डॉ पूजा सक्सेना, व अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।