विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मंगलवार को जिला कलक्टर चैंबर में विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता व चुनाव के सम्बन्ध मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के निर्देशों के बारे में, एमसीएमसी विज्ञापन, जुलूस-जनसभा आदि बिना अनुमति नहीं करने व अन्य उल्लंघन के बारे में उन्हें अवगत किया और इसके साथ ही विधानसभा चुनावों में अन्य ध्यान रखने वाले बिन्दुओ के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल ने भी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चुनाव के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी तथा चुनाव कार्यक्रम में के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव को इको फ्रेंडली बनाए जाने हेतु वे भी सहयोग करें।
डॉ गोयल ने विशेष रूप से इंगित करते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान आगामी शादियों के सीजन में नेताओं द्वारा शादी ब्याह में राजनीतिक भाषण देने पर उक्त आयोजन का सम्पूर्ण व्यय प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थान पर राजनीतिक गतिविधियां नहीं आयोजित हो इसका भी समस्त राजनैतिक दल विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर मोहम्मद रफीक चौहान, मनजीत कुमार, सुरेश चौधरी समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।