विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव हेतु बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया और नियंत्रण कक्ष कर्मियों से चर्चा करते हुए एकीकृत नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ गोयल ने कहा कि कॉल सेंटर पर प्राप्त होने वाली कॉल्स का सहजता और आदरपूर्वक जवाब दें। सभी कार्मिक नियंत्रण कक्ष का अनुशासन बनाए रखें एवं सकारात्मक माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नियोजित समस्त कार्मिक सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर सुनिश्चित करें तथा नवीनतम सूचना एवं जानकारी से स्वयं को अपडेट रखें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठों के कर्मियों से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली तथा उनसे सवाल-जवाब भी किये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह, जिला रसद अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना, एसीपी राजेश चौधरी, एसीईओ धनदान देथा समेत एकीकृत नियंत्रण कक्ष में नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।