विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। विधान सभा चुनाव 2023 के लिए रिटर्निंग अधिकारी फलौदी डॉ. अर्चना व्यास की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना के लिए गठित उड़नदस्ता दलों के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की कृषि मण्डी सभागार में बैठक आयोजित की गई।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ व्यास ने समस्त अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी परिपत्रों के अन्तर्गत पूर्ण तत्परता, पारर्शिता एवं निष्ठा से उक्त कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।
उपाधीक्षक पुलिस रामकरण मलिण्डा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की पालना में अवैध शराब,मादक पदार्थो,धनराशि एवं हथियारों के सम्बन्ध में उनके परिवहन आदि की गहन जांच एवं कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार बिस्सा एवं उड़नदस्ता के लिए नियुक्त समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।