कला उत्सव में मिलेगा युवा कलाकारों को मंच : माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। समग्र शिक्षा भरतपुर की ओर से राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं की कलाओं को एक समन्वित मंच उपलब्ध करवाने के लिये जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेशन के सामने स्काउट भवन में 12 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय परम्परागत कलाऐं तथा आधुनिक कला के आयाम शामिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में संगीत, गायन-शास्त्रीय संगीत, गायन-पारंपरिक लोकगीत, वादन-शास्त्रीय संगीत, वादन-पारंपरिक लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला – द्वि आयामी व त्रि आयामी, स्थानीय खेल-खिलौने, नाटक एकल अभिनय आदि विधाओं की प्रतियोगिताऐं छात्र-छात्रा वर्ग में पृथक-पृथक होंगी तथा जिले पर विजेताओं को प्रमाण-पत्र तथा मेडल/ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा और विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस हेतु राजकीय विद्यालयों में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताऐं 9 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे।